अफजल गुरु की फांसी पर राजनेताओं समेत हर वर्ग से प्रतिक्रिया व्यक्त की गई. जानें किसने क्या कहा..
दिग्विजय सिंह
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा सरकार ने सही समय पर लिया है सही फैसला. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति ना करे.
संजय राउत, शिवसेना
मैं प्रणब मुखर्जी और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को बधाई देता हूं. सरकार ने अफजल को फांसी देकर पाकिस्तान को संदेश दिया है.
गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे
3 फरवरी को राष्ट्रपति ने दया याचिका खारिज कर दी थी. शनिवार सुबह 8 बजे अफजल को फांसी दे दी गई.
मनीष तिवारी, कांग्रेस
सरकार चाहती है कि देश में सौहार्द की स्थिति बनीं रहे, यह फांसी देश हित में लिया गया है ना कि चुनाव को देखते हुए.
जगदंबिका पाल, कांग्रेस
अगर हमारे देश पर कोई हमला होता है तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
अमिताभ बच्चन
दोषी को कानून के हिसाब से सजा जरूर मिलनी चाहिए. कानून का पालन सभी को करना चाहिए. भारत ने जो कुछ भी किया है वो कोई भी दोषी हो चाहे मैं ही हूं, कानून का पालन सभी को करना चाहिए.
रविशंकर प्रसाद
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अफजल को फांसी न्यायिक प्रक्रिया का भाग है जो कि पहले ही होनी चाहिए थी. संसद पर हमला देश पर हमला था. आज संदेश दिया गया है कि भारत आतंकवाद को बिल्कुल नहीं बर्दाश्त करेगा.
गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह
अफजल को फांसी देने में कानून ने अपना काम किया है और इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इस निर्णय से सीमा पर कठोर संदेश जाएगा.
उमर अब्दुल्ला
गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मुझे शुक्रवार को रात 8 बजे यह बता दिया था कि आज (शनिवार को) फांसी दे दी जाएगी. मैं राज्य के निवासियों से शांति की अपील करता हूं. मैं मीडिया से भी गुजारिश करता हूं कि अफवाहों के आधार पर खबरें ना दिखाएं.
नीतीश कुमार
अफजल की फांसी स्वागत योग्य लेकिन देर से लिया गया फैसला.
उज्जवल निकम
उज्जवल निकम ने अफजल गुरु की फांसी पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, 'ये उन लोगों के लिए एक कड़ा संदेश है जो देश में आतंकवादी गतिविधियां फैला रहे हैं.' हालांकि उन्होंने इस फांसी में देरी पर थोड़ा अफसोस जरूर जताया.
राजीव प्रताप रूडी
बीजेपी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अफजल गुरु को फांसी का सरकार का फैसला स्वागत योग्य कदम है, हालांकि यह फैसला देर से आया है.
गृह सचिव आर के सिंह
राष्ट्रपति ने 3 फरवरी को अफजल की फांसी याचिका ठुकरा दी और उसे आज फांसी दे दी गई और डॉक्टर ने सुबह 8 बजे उसे मृत घोषित किया.
मुख्तार अब्बास नकवी
बीजेपी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह कार्रवाई देर से आई है लेकिन स्वागतयोग्य है.
एम एस बिट्टा
अफजल गुरु की फांसी पर एम एस बिट्टा ने कहा कि हालांकि फैसला होने में देरी हुई लेकिन यह सही कदम है. 'जो लोग कहते हैं कि अफजल को बीच सड़क पर फांसी होनी चाहिए थी, मैं इसके खिलाफ'.