प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने टीम अन्ना द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से खारित करते हुए ऐलान किया कि अगर उनके खिलाफ कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़े आरोप सही पाए गए तो वह सार्वजनिक जीवन से सन्यास ले लेंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के लिए जश्न थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार रात को जब केकेआर टीम कोलकाता पहुंची तो एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने गर्मजोशी के साथ टीम के सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया था.
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 27 प्रतिशत आरक्षण में अल्पसंख्यकों को 4.5 कोटा देने की अपनी घोषणा आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में खारिज हो जाने के बाद केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि उच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ वह सर्वोच्च न्यायालय जाएगी.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाला मामले में कथित संलिप्तता के लिए मार्च व अप्रैल में गिरफ्तार नौ लोगों में से सात को जमानत दे दी.
अपनी आने वाली फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' में 1960 के दशक के संघर्षरत संगीतकार की भूमिका में नजर आने वाले शाहिद कपूर का कहना है कि फिल्म का एक हिस्सा अपने समय के सुपरस्टार देव आनंद, राज कपूर और दिलीप कुमार से प्रेरित है. साथ ही उन्होंने इस फिल्म को महान कलाकारों को श्रद्धांजलि बताया है.
संत आसाराम जैसे ही जालंधर के बल्र्टन पार्क में आयोजित सत्संग के पंडाल में पहुंचे तो उनका चेहरा गुस्से से लाल हो गया. कारण, पंडाल में संगत को गर्मी से राहत के लिए एक भी पंखा का न लगा होना. बापू ने अपने सेवादारों को बुला संगत के सामने पंखे न लगवाने के कारण उनकी उठक-बैठक करवाई. इस दौरान स्थानीय निकाय मंत्री भगत चूनी लाल भी पंडाल में मौजूद थे.
टीम अन्ना ने फिर प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया है. टीम अन्ना के अहम सदस्य प्रशांत भूषण ने तो पीएम को शिखंडी तक कह दिया है. उन्होंने महाभारत के पात्र शिखंडी का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पीएम का इस्तेमाल शिखंडी की तरह कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इर्द-गिर्द रहने वाले लोग और उनके नीचे काम करने वाले मंत्री उन्हें आगे करके अपना भ्रष्टाचार छिपा लेते हैं.
दिल्ली में पेयजल की किल्लत को लेकर लगातार दूसरे दिन दिल्ली विधानसभा में हंगामा हुआ. विपक्ष ने इस मामले में दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस मुद्दे पर सदन की नेता व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित तथा नेता प्रतिपक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा के बीच नोकझोंक भी हुई.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बूढ़ा तोता हो गये हैं और अब केवल प्रवचन कर रहे हैं.
उच्चतम न्यायालय के निर्देश का पालन करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी ने मंगलवार को अपने खून का नमूना दे दिया. 32 साल के शख्स रोहित शेखर की ओर से दायर पितृत्व संबंधी मुकदमे के सिलसिले में तिवारी ने अपने खून का नमूना दिया है.
चुनाव आयोग की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए जून मध्य तक अधिसूचना जारी करने की संभावना है. इसके बाद इस शीर्ष संवैधानिक पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू की से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सू की ने कहा कि वह भारत के साथ घनिष्ठ संबंधों की संभावना को लेकर खुश हैं. मनमोहन सिंह ने म्यांमार के तीन दिवसीय दौरे के तीसरे और अंतिम दिन सू की से मुलाकात की.
इंडियन प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के लिए जश्न थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार रात को जब केकेआर टीम कोलकाता पहुंची तो एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने गर्मजोशी के साथ टीम के सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया था.