योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा है कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और फिल्म अभिनेत्री रेखा को राज्य सभा के लिए मनोनीत कर केंद्र सरकार ने ध्यान भटकाने की कोशिश की है. शनिवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा कि सचिन को भारत रत्न ना देना एक राजनीति और राज्य सभा भेजना भी एक राजनीति
महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए एक और बुरी खबर है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि दुनिया भर में तेल की बढ़ती कीमतों के चलते भारत में भी तेल के दामों को बाजार के मुताबिक करना जरूरी हो गया है. यानी आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ सकती हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संक्षिप्त दौरे पर शनिवार को कर्नाटक पहुंचीं और सूखा प्रभावित ग्रामीणों से मिलीं, 104 वर्षीय एक धार्मिक नेता के जन्मदिन समारोह में शामिल हुईं तथा उन्होंने राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
इसके बाद सोनिया ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मडिगा डंडोरा दलित समुदाय के सदस्यों ने काले झंडे दिखाए और अपने समुदाय को अनुसूचित जाति श्रेणी के तहत आरक्षण देने की मांग के समर्थन में नारे लगाए. बाद में पुलिस ने एक महिला प्रदर्शनकारी को दूर तक खदेड़ा.
कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सोनिया का मठ का दौरा महत्वपूर्ण है क्योंकि लिंगायत समुदाय में शिवकुमार स्वामी के अनुयायियों की बड़ी संख्या है. कर्नाटक की आबादी का 17 फीसदी हिस्सा इसी समुदाय के लोगों का है. इस समुदाय के अधिकांश लोग आमतौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थक हैं.
गुजरात के जामनगर इलाके के मछुआरे हसन की खुशी का ठिकाना नहीं है. उसकी खुशी की वजह हैं 380 घोल फिश, जो मंगलवार को उसके जाल में फंसी थी. इन मछलियों से उसे अब तक 80 लाख रुपये की कमाई हो चुकी है. हसन ने कहा कि वह खुदा का शु्क्रगुजार है, जिसने उसे मालामाल कर दिया है.
लिंग परिवर्तन कर महिला बन अपने सपनों के राजकुमार एयर फोर्स अफसर से शादी करने का मंसूबा पाले असम के एक युवक ने विरोध कर रहे अपने माता-पिता के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण ली है. बिधान बरुआ उर्फ स्वाती ने बांबे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा कि वह महिला बनने के लिए सर्जरी करना चाहता है लेकिन उसके माता-पिता उसे ऐसा नहीं करने दे रहे. वे उसे हत्या की धमकी दे रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अंतर्गत एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात रनों से पराजित कर दिया.
पंजाब की ओर से रखे गए 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 149 रन ही बना सकी.
दिन के दूसरे मैच में कोलकाता ने बैंगलोर को 47 रन से हराकर अंक तालिका में दिल्ली के बाद दूसरा स्थान काबिज किया हुआ है.
मैच के हीरो रहे कप्तान गौतम गंभीर, जिन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 गेंद में 93 रन बनाए. मैच के दौरान खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाने के लिए केकेआर के मालिक शाहरुख खान भी स्टेडियम में मौजूद थे.