scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

24 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें

24 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 1/12
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को हैदराबाद पहुंचकर बम धमाकों के घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन और मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने उनका बेगमपेट हवाई अड्डे पर स्वागत किया.
24 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 2/12
सेतुसमुद्रम प्रोजेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के हलफनामे के बाद रामसेतु को लेकर सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने सरकार को चुनौती दी है कि रामसेतु के ढांचे में कोई भी छेड़छाड़ उसे बर्दाश्त नहीं होगी. सेतुसमुद्रम प्रोजेक्ट के बारे में रिपोर्ट बनाने वाले आरके पचौरी ने भी इसे पर्यावरण के लिए नुकसानदेह करार दिया है. पचौरी के मुताबिक सेतुसमुद्रम प्रोजेक्ट से भारत को कोई आर्थिक फायदा भी नहीं होने वाला.
24 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 3/12
महेंद्र सिंह धोनी ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में रिकॉर्डों की झड़ी लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वह टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने. यही नहीं वह 4000 टेस्ट रन पूरे करने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गये हैं. धोनी ने नाबाद 206 रन बनाये हैं. वह भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में दोहरा शतक जड़ा.
Advertisement
24 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 4/12
भारतीय मूल के विश्व के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक 101 वर्षीय फौजा सिंह ने प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं से रविवार को संन्यास ले लिया. फौजा सिंह अपनी अंतिम दौड़ पूरी करने के बाद ‘बहुत खुशी’ महसूस कर रहे हैं.
‘टर्बन्ड टोरनैडो’ उपनाम से चर्चित सिंह ने एक घंटा 32 मिनट और 28 सेकंड में हांगकांग मैराथन की 10 किलोमीटर लंबी दौड़ पूरी की.
24 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 5/12
विराट कोहली ने चेन्‍नई टेस्‍ट के तीसरे दिन 206 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली. कप्‍तान एम.एस. धोनी के साथ विराट ने बेहतरीन साझेदारी की और टीम को अच्‍छी स्थिति में पहुंचाया.
24 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 6/12
मणिपुर के चंदेल जिले में पुलिस ने रविवार को सेना के एक कर्नल सहित छह व्यक्तियों को कथित रूप से अवैध मादक पदार्थ के साथ हिरासत में ले लिया जिसकी तस्करी म्यामांर की जानी थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पालेल में तीन वाहनों में 1.50 करोड़ रुपये की गोलियां मिलीं. हिरासत में लिये गए लोगों में सेना का एक पीआरओ और उसका सहयोगी शामिल है.
24 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 7/12
क्या आतंकी यासीन भटकल ने 21 फरवरी को हैदराबाद के दिलसुखनगर में प्लांट किया था बम? क्या हैदराबाद ब्लास्ट के पीछे है आतंक की चौकड़ी? हैदराबाद में तीन दिन पहले हुए दोहरे धमाके की जांच के सिलसिले में सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों को शक है कि मोस्ट वांटेड आतंकियों में एक यासीन भटकल ने ही दिलसुखनगर में बम रखा था.
24 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 8/12
राजधानी दिल्ली के सराय काले खा के पास एक महिला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना रात सवा आठ बजे के आसपास की है. बताया जा रहा है कि नशे में धुत युवक ने पहले महिला के साथ छेड़छाड़ की और फिर उसे अगवा करने की कोशिश भी की. विरोध करने पर नशे में धुत युवक ने महिला को गोली मार दी.
24 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 9/12
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि 16 व्यक्तियों की जान लेने वाले तथा कई अन्य को घायल कर देने वाले हैदराबाद बम धमाकों में शामिल अपराधियों पर शीघ्र ही मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही शिंदे ने कसाब और अफजल को फांसी पर चढ़ाने की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमें आशंका थी कि दोनों को फांसी पर चढ़ाने के बाद कुछ प्रतिक्रिया हो सकती है. हम पूरे देश में अलर्ट जारी कर रहे थे.
Advertisement
24 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 10/12
आतंकी हमले में पीड़ित लोगों से मिलने के लिए समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भी हैदराबाद पहुंचे. वे पहले धमाके की जगह पर गए और फिर धमाकों के पीड़ितों से भी मिले.
24 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 11/12
तालिबान के दो आत्मघाती हमलावरों ने एक हमले में अफगान सुरक्षा बलों के तीन सदस्यों को मार डाला, लेकिन काबुल के कूटनीतिक एन्क्लेव में तीसरा हमला पुलिस ने हमलावर को गोली मारकर नाकाम कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि काबुल में हमलावर आत्मघाती जैकेट पहने हुए था और उसकी गाड़ी में विस्फोटक लदा था. जब उसने वजीर अकबर खान के कूटनीतिक एन्क्लेव में घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने उस पर गोली चला दी.
24 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 12/12
विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने ज्यूरिख शतरंज चैलेंज टूर्नामेंट के पहले दौर में इटली के फैबिनो कैरुअन से आसान ड्रॉ खेला. साल के अपने तीसरे सुपर टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आनंद काले मोहरों से खेले. इस भारतीय खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया और कैरूअन को रक्षात्मक खेलने पर मजबूर किया. हालांकि इटली का खिलाड़ी मुकाबला ड्रॉ कराकर बराबर अंक हासिल करने में सफल रहा.
Advertisement
Advertisement