scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

21 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिन भर की बड़ी खबरें | पढ़ें

21 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिन भर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/11
मुंबई से 110 किलोमीटर दूर लोनावला के बाहरी हिस्से में स्थित वारसोली गांव में गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की मोम की प्रतिमा का अनावरण किया गया है.
21 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिन भर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/11
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मायावती सरकार द्वारा प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने सम्बन्धी प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित कराने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित.
21 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिन भर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/11

दिल्ली में सोमवार सुबह सर्दी के साथ ही घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने हालांकि दिन में आसमान साफ रहने की सम्भावना जतायी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अधिकतम तापमान तकरीबन 27 डिग्री के आस-पास रहने की सम्भावना है. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से दो डिग्री सेल्सियस ऊपर था.

Advertisement
21 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिन भर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/11
दिल्‍ली से सटे गुड़गांव में अवैध निर्माण को हटाता बुलडोजर.
21 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिन भर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/11
उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी सरकार के अल्पमत में होने के विपक्ष के दावे को बेबुनियाद और सरकार को बदनाम करने की ‘मिलीजुली बड़ी राजनीतिक साजिश’ का हिस्सा करार दिया और राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन विधानसभा की कार्यवाही महज डेढ़ घंटे के अंदर अनिश्चितकाल के लिये स्थगित होने का ठीकरा भी विपक्ष के सिर फोड़ा.
21 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिन भर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/11
संसद के कल से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में संप्रग सरकार को घेरने की रणनीति के तहत राजग ने गृह मंत्री पी चिदंबरम का बहिष्कार करने और महंगाई तथा कालाधन सहित भ्रष्टाचार के विभिन्न मुद्दों पर अन्य विपक्षी दलों से सदन में तालमेल करने का आज फैसला किया.
21 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिन भर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/11
उत्तरप्रदेश विधानसभा में मुख्य प्रतिपक्षी दल समाजवादी पार्टी सहित सभी विरोधी दलों ने आज सदन के शीतकालीन सत्र में महज डेढ़ घंटे के अंदर लेखानुदान मांग आगामी वित्त वर्ष के अंतरिम बजट तथा प्रदेश को चार भागों में बांटने के प्रस्ताव को बिना किसी चर्चा के पारित करा लिए जाने और उसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिये जाने को जनतंत्र की हत्या करार दिया

 

21 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिन भर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/11
निवेशकों की सतत लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार में लगातार आठवें कारोबारी सत्र में भी गिरावट जारी रही जहां सेंसेक्स 16,000 से नीचे छह सप्ताह के निचले स्तर 15,946.10 पर बंद हुआ.
21 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिन भर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/11
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने घोषणा की कि यहां किन्नरों की सभा के दौरान आगजनी की घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि गंभीर रूप से झुलसे लोगों को 50 हजार रुपये और जिन लोगों को हल्की चोटें आई हैं उन्हें पांच हजार रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.
Advertisement
21 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिन भर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/11
इस बीच सभी की नजरें एक बार फिर सचिन तेंदुलकर पर टिकी होंगी जो अंतरराष्ट्रीय शतकों का शतक पूरा करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. पहले दो टेस्ट में यह मौका गंवाने के बाद तेंदुलकर अपने घरेलू मैदान पर यह उपलब्धि हासिल करना चाहेंगे.
21 नवंबर 2011: तस्‍वीरों में देखें दिन भर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/11
पहले दो टेस्ट में आसान जीत के बाद पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर चुका भारत से वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीनस्वीप के इरादे से उतरेगा.
Advertisement
Advertisement