भारत ने गुरुवार को परमाणु क्षमता से लैस अंतर.महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पांच का सफल परीक्षण किया जिसकी मारक क्षमता पांच हजार किलोमीटर है और यह चीन तक मार कर सकती है.
केविन पीटरसन के तूफानी शतक से दिल्ली डेयरडेविल्स ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए आईपीएल-5 में यहां डेक्कन चार्जर्स को पांच विकेट से हराकर उसका पहली जीत का इंतजार बढ़ा दिया जबकि खुद शीर्ष पर पहुंच गया.
पीटरसन ने छह, 68 और 94 रन के निजी स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 64 गेंद में नौ छक्कों और छह चौकों की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेली जिससे दिल्ली की टीम ने पांच गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया.
सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसके सलामी बल्लेबाजों ने 15 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया.
शानदार फार्म में चल रहे फाफ डु प्लेसिस और सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल-5 में पुणे वारियर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 164 रन बनाये.
क्या निर्मल बाबा सचमुच चमत्कार करते हैं? क्या निर्मल बाबा के कहने से भक्तों पर कृपा आनी शुरू हो जाती है? क्या निर्मल बाबा बीमारी ठीक कर सकते हैं? भक्तों का जवाब है हां, लेकिन तर्कशास्त्रियों के गले ये बात नहीं उतर रही. पश्चिम बंगाल के एक तर्कशास्त्री ने निर्मल बाबा के सामने तीन मरीजों को ठीक करने की चुनौती रखी है.
इराक के छह विभिन्न प्रदेशों में बम हमलों और गोलीबारी में कम से कम 37 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
महंगाई की मार से त्रस्त आम जनता के लिए एक खुशखबरी है. पीएनबी तथा आईसीआईसीआई बैंक समेत तीन प्रमुख बैंकों ने कर्ज की दरों में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की है. इससे आवास तथा वाहन कर्ज सस्ता होगा. रिजर्व बैंक के नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के दो दिन बाद बैंकों ने ब्याज दरों में कमी का एलान किया है.
दूध का काला सच, दूधियाओं के एक संगठन ने खुलासा किया है कि दूध बेचने वाली कंपनियों ग्राहकों से मोटा मुनाफा वसूल रही हैं. जबकि दूध उन्हें काफी सस्ते दामों पर मिल रहा है.
राजधानी दिल्ली के पंचशील मार्ग पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक कार धू-धूकर जलने लगी. देखते ही देखते यह कार पूरी तरह से जल गई.