भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड का 17 साल पुराना रिश्ता टूट गया है. इसकी औपचारिक घोषणा खुद जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने की. इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. गठबंधन तोड़ने का ऐलान करते हुए शरद यादव ने कहा, 'हमारा गठबंधन 17 साल पुराना है. अटल जी और आडवाणी जी के साथ मिलकर एनडीए बनाया. पर पिछले 6-7 महीने में हालात बिगड़ गए. एनडीए अपने नेशनल एजेंडे से भटक गया. ऐसे में हमारी पार्टी का बीजेपी के साथ चल पाना मुश्किल है.'
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश ने कहर ढा दिया है. देहरादून के पास भूस्खलन से तीन लोगों की मौत हो गई है. चार धाम यात्रा में दिक्कत आ रही है. रात को खबर आई कि हेमकुंड साहिब में परिवार समेत गए भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भारी बारिश की वजह से वहीं फंस गए हैं. दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है.
आज तक पर कार्यक्रम 'सीधी बात' में बातचीत करते हुए जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि उनकी पार्टी बुनियादी बातों को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकती. उन्होंने इशारों ही इशारों में नरेंद्र मोदी को तानाशाह तक कह डाला. शरद यादव ने एनडीए से अलग होने की वजह यह बताई कि वह एजेंडे से हट गया था.
चुनावी तैयारी में जुटी कांग्रेस ने नई वर्किंग कमिटी का एलान कर दिया है. सीपी जोशी, अजय माकन कमेटी में शामिल किए गए हैं. सोमवार शाम कैबिनेट का भी विस्तार किया जाएगा.
बिहार में बीजेपी से अलग होने पर जेडीयू चाहे कुछ भी कह रही हो, लेकिन एनडीए के एक घटक दल शिवसेना ने कहा है कि नीतीश कुमार की छवि को इससे धक्का लगेगा. संजय राउत ने कहा कि यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला है.
17 साल बाद जेडीयू-बीजेपी में तलाक हो गया है. जेडीयू के इस कदम पर बीजेपी ने भी दो टूक जवाब दिया और कहा कि चाहे 10 गठबंधन टूटे, मोदी से कोई समझौता नहीं. बीजेपी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास ने साफ किया जो जाना चाहे, जाए, उनकी पार्टी नरेंद्र मोदी पर लिए फैसले से पीछे हटने वाली नहीं है.
बीजेपी ने जनता दल यूनाइटेड के साथ उसके 17 वर्ष पुराने गठबंधन के टूटने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद’ बताया. लोकसभा में विपक्ष की नेता और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्वीट किया, ‘एनडीए का टूटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.’
तलाक के मसौदे में नीतीश कुमार और शरद यादव ने बीजेपी पर मढ़ा इल्जाम. कहा- रिश्ता तोड़ने के लिए किए गए मजबूर. बीजेपी की टो टूक-चाहे 10 गंठबंधन टूटे, मोदी से समझौता नहीं.
नीतीश के झटके के बाद बीजेपी के सुशील मोदी बोले- बिहार की राजनीति का काला दिन. इसे नीतीश कुमार का विश्वासघात बताते हुए 18 जून को बिहार बंद का एलान किया गया है.
मोदी के नाम पर एनडीए में पहली टूट हुई है. बिहार की इस स्थिति पर एनडीए के दूसरे घटकों ने नीतीश कुमार को दोषी माना है. वैसे लाल कृष्ण आडवाणी को लगता है कि गोवा की जल्दबाजी के कारण ये सब हुआ.
बिहार में गठबंधन टूट जाने के बाद बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में वे अब विपक्ष में आ गए हैं तो अब सकारात्मक तरीके से विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.
आज तक से खास बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश मुस्लिम वोट बटोरने के फेर में हैं, इसलिए यह सब सियासी कवायद कर रहे हैं. लालू ने नीतीश को छलिया कहते हुए कहा कि उन्होंने जनता से धोखा किया है और जनता ने इस धोखे को समझ लिया है. बिहार की राजनीति अब सही जगह आ गई है.