दिल्ली की 1 करोड़ 15 लाख जनता ने रविवार को राजधानी के 272 वार्डों के लिए अपने-अपने पार्षद चुनने के लिए मतदान किया. दिल्ली देश का सबसे बड़ा नगर निगम है और यहां के 272 वार्ड के लिए पार्षद बनने की कतार में 2 हजार 4 सौ 23 उम्मीदवारों ने इन चुनावों में किस्मत आजमायी है.
रविवार को सम्पन्न हुए एमसीडी चुनावों में जहां दिल्ली के अविकसित इलाकों ने बढ़-चढ़कर चुनावों में हिस्सा लिया, वहीं वीआईपी इलाकों में मतदान की रफ्तार काफी कम रही.
सोमवार सुबह से दिल्ली में अमूल दूध दो रुपए प्रतिकिलो महंगा हो जाएगा. ये चिंता की बात इसलिए है क्योंकि दूध के दाम बढ़ाने में अमूल अगुवा का काम करता है और उसकी देखा देखी सभी दूध उत्पादक दाम बढ़ा देते हैं.
मुंबई में रविवार को बिहार दिवस मनाया गया. शहर के सोमैया ग्राउंड में आयोजित हुए आयोजन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जोरदार स्वागत किया गया. बिहार के सौ साल पूरे होने पर मनाए गए इस समारोह में मनोज तिवारी और उदित नारायण भी मौजूद थे.
संघ मोदी का नाम ले रहा है. लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह आडवाणी को पीएम पद का दावेदार बता रहे हैं. जसवंत सिंह की माने तो आडवाणी ही अकेले उम्मीदवार जसवंत सिंह से खास बातचीत की आजतक संवाददाता अशोक सिंघल ने.
आतंकवादियों ने भारतीय समय के मुताबिक करीब 3 बजे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और दूसरी जगहों पर हमला किया. आतंकियों ने काबुल में न सिर्फ अफगानी संसद को निशाना बनाया बल्कि वहां घुसने की भी कोशिश की. संसद को निशाना बनाने के साथ-साथ आतंकियों ने रूसी दूतावास और ब्रिटेन के राजदूत के घर पर भी रॉकेट दागे.
अफगानिस्तान में काबुल और तीन अन्य शहरों पर तालिबान के सशस्त्र आत्मघाती हमलावरों द्वारा किए गए हमलों में सभी भारतीय सुरक्षित हैं और भारत सरकार हालात पर करीबी नजर रखे हुए है.
बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री के उम्मीदवारों में एक बार फिर से गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी का नाम उछलने लगा है. इस बार मोदी का नाम किसी और ने नहीं बल्कि संघ ने खुद लिया है. संघ के मुखपत्र पांचजन्य में मोदी की जमकर तारीफ की गई है और उन्हें कुशल प्रशासक बताया गया है. पांचजन्य के संपादकीय में साफ लिखा गया है कि देश की जनता मोदी की राष्ट्रीय भूमिका के इंतजार में है.
क्या कंगाली की कगार पर पहुंच चुका कोई भी शख्स कुछ सालों में अरबपति हो सकता है. लेकिन निर्मल बाबा पर भक्तों की ऐसी कृपा बरसी कि वो देखते ही देखते अरबपति हो गए. आज निर्मल बाबा के पास होटल है, फ्लैट है, गाड़ी है, ऐशो-आराम है. चलिए देखते हैं निर्मल बाबा की दौलत शक्ति.
दिल्ली से 623 मील की दूरी पर हुआ है एक भीषण आतंकी हमला. अफगानिस्तान के पांच प्रांतों में एक साथ तालिबान ने हमला बोला. देश की राजधानी काबुल के सबसे सुरक्षित इलाके में तालिबानी आतंकियों ने आंतक के धमाके किए. राजधानी के भीतर पांचसितारा होटल पर कब्जा कर लिया गया. ये बेहद गंभीर समय है, क्योंकि अर्से से शांत पड़े तालिबान ने अफगानिस्तान के भीतर बेहद खूंखार तरीके से अपनी मौजूदगी दर्ज करवायी है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फैजाबाद में कहा कि वे अयोध्या को पर्यटन स्थल के रूप में और भी ज्यादा विकसित करने के लिए काम करेंगे. अपनी सरकार का एक महीना पूरा होने के उपलक्ष्य में बोल रहे अखिलेश ने बताया कि 18 अप्रैल से वे जनता दरबार का भी आयोजन करेंगे, जिसमें आम लोग सीधे मुख्यमंत्री से मिल सकेंगे.