हर किसी की नजरें टिकी हुई थीं कि 'बिग बॉस-7' का विनर कौन होगा? गौहर खान ने बिग बॉस-7 का खिताब जीत लिया है.
तनिषा मुखर्जी, एजाज खान और संग्राम सिंह क्रम से दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे.
यह लगातार चौथा मौका है जब किसी महिला सदस्य ने बिग बॉस का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले श्वेता तिवारी, जूही और उर्वशी ढोलकिया ने बिग बॉस को जीता था.
गौहर को पुरस्कार के रूप में 50 लाख कैश और ट्रॉफी मिली.
गौहर ने कहा, ‘मैं अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं शो की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं.'
शो के दौरान तनिषा और अरमान ने भी जमकर रोमांस किया.
बिग बॉस 7 के ग्रांड फिनाले में तनिषा मुखर्जी की मां तनुजा भी मौजूद थीं.
इतने दिनों बाद मां से मिलकर भावुक हो गईं तनिषा.
गौहर ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां तक आऊंगी. आखिर तक.’
जीत के बाद अपने परिवार से मिलकर भावुक हो गईं गौहर.
'बिग बॉस' में विनर कौन होगा इस बात के लिए देश और दुनिया में करोडों का सट्टा लगा हुआ था.
गौहर कहा करती थीं कि जो रसोई में काम करता है वह जीतता है. गौहर खान किसी भी टास्क में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट साबित हुईं तो वहीं एजाज बिग बॉस के घर के एंटरटेनर साबित हुए हैं. तनिषा भरोसेमंद दोस्त रहीं तो संग्राम अपने पॉजिटिव नेचर से लोगों के बीच लोकप्रिय हो गए.
इस दौरान गौहर का नाम कुशाल टंडन के साथ जुड़ा.
गौहर खान-कुशाल टंडन के रोमांस ने इस सीजन में सुर्खियां बटोरीं.
104 दिनों से बिग बॉस के घर में रह रहे ये चारों बाहरी दुनिया से बेखबर रह रहे. इस दौरान इन चारों पर 80 कैमरों की नजर रही है. बिग बॉस का सातवां सीजन 15 सितंबर से कलर्स चैनल पर शुरू हुआ था.
14 सेलेब्रिटीज के साथ बिग बॉस-7 का सफर शुरू हुआ था. पांच अन्य सेलेब्रिटीज ने वाइल्ड कार्ड के जरिए बिग बॉस के घर में एंट्री की.
बिग बॉस के बाकी सीजन की तरह ये सीजन भी लड़ाइयों, रोमांस और विवादों से अछूता नहीं रहा. बिग बॉस-7 के फिनाले में होस्ट सलमान खान ने स्पेशल परफॉरमेंस दीं
बिग बॉस के घर में कुशाल और गौहर एक दूसरे के करीब आए.
गौहर खान अपने डांस के लिए मशहूर हैं. फिल्म 'इशकजादे' में उनका आइटम डांस 'झल्ला वल्लाह...' बहुत फेमस हुआ था.
सलमान खान ने कहा कि गौहर और तनिषा शो पर एक-दूसरे के खिलाफ ही नजर आईं.
विनर अनाउंस होने से पहले गौहर खान की मां राजिया जफर खान ने कहा था, 'अपनी बच्ची पर नाज है मुझे. वो बड़ी समझदारी और सच्चाई से आगे बढ़ी है.'
सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'और मुझे ये बताने की जरूरत नहीं है कि दोनों टीमों के वाइस कैप्टन कौन थे.'
गौहर ने बिग बॉस के सफर के दौरान दिखा दिया कि अपने टास्क के दम पर भी विजेता बना जा सकता है.
गौहर खान को फिल्म 'रॉकेट सिंह' के बाद लोकप्रियता मिली.
गौहर खान की बहन निगार खान भी एक्टिंग की फील्ड में ही हैं. निगार कुछ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं जबकि छोटे पर्दे पर भी उन्होंने नाम कमाया है.
गौहर ने कई अवार्ड फंक्शन्स में भी डांस परफॉरमेंस दी है.