मुंबई में सोमवार को सोनाक्षी सिन्हा जहांगीर आर्ट गैलरी में आर्टिस्ट प्रफुल्ल दहानुकर की प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंची.
वी नेक वाली काली रंग की मिडी के साथ सुनहरे रंग के हाई हील्स सैंडल में सोनाक्षी बहुत खूबसूरत नजर आईं.
एक नए हेयर स्टाइल, कन्टेम्परेरी ईयररिंग्स और पिंक लिपस्टिक में इस चीफ गेस्ट ने आर्ट गैलरी में चार चांद लगा दिए.
एक ऐंजल का स्केच बनाते हुए वहां सोनाक्षी ने अपने अंदर के कलाकार को भी बाहर आने का मौका दिया. सोनाक्षी ने इस प्रदर्शनी में एक पेंटिंग भी बनाई.
जल्द ही अर्जुन कपूर के साथ वो अपनी अगली फिल्म 'तेवर' में नजर आएंगी.