केदारनाथ चारों धाम में सबसे प्रमुख धाम माना जाता है. उस पवित्र धाम में केदारनाथ ज्योतिर्लिंग की स्थापना हुई थी. महाशिवरात्रि के मौके पर केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के कपाट खोलने की तिथि आज शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में घोषित की गई है. वहीं भारतपे के बोर्ड ने आज एक बैठक के बाद अशनीर ग्रोवर को सभी पदों से हटाने का फैसला लिया. बोर्ड की बैठक के बाद कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि फाइनेंशियल मिसडीड को लेकर वह ग्रोवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने वाली है. साथ ही आपको बता दें कि व्हाट्स एप भी बिना आपको चेतावनी दिए आपका अकाउंट बेन कर सकता है. क्यों और कैसे जानने के लिए देखें आज की पॉपुलर न्यूज.