बिहार चुनाव 2020 का मुकाबला बेहद दिलचस्प है. महागठबंधन बनाम एनडीए में कड़ा मुकाबला होता दिख रहा है. नीतीश का अनुभव भी लोगों को रास आ रहा है तो वहीं तेजस्वी का युवा जोश भी. जब बिहार की जनता चुनाव में किसी पार्टी को अपना राज्य 5 साल के लिए सौंपने जा रही है तो यह जानना और जरूरी हो जाता है कि राज्य के युवा वोटर किसके राज्य की कमान सौपेंगे? हो भी क्यों न, सर्वाधिक युवा आबादी वाला राज्य भी बिहार है. ऐसे में पटना और बांकीपुर के युवा किसके साथ हैं, यह भी जानना जरूरी है. बुलेट रिपोर्टर में जानेंगे क्या है युवाओं का मिजाज, चित्रा त्रिपाठी के साथ.