scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है Narrative War, ज‍िसके नतीजे असल जंग से भी ज्यादा खतरनाक

क्या है Narrative War, ज‍िसके नतीजे असल जंग से भी ज्यादा खतरनाक

आज दुनिया की 66 प्रतिशत आबादी यानी 530 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. जिनमें 70 करोड़ लोग सिर्फ भारत के हैं. इसके अलावा. आज Meta दुनिया की सबसे बड़ी टेक कम्पनी है, जिसके पास Facebook, Instagram और Whatsapp जैसे तीन बड़े सोशल मीडिया Plartforms हैं. यानी इन कम्पनियों की ताकत किसी देश से कम नहीं है और इसीलिए सोचिए, आज अगर ये कम्पनियां ये तय कर लें कि वो आपके देश के खिलाफ़ कुछ खास ख़बरों और जानकारियों को ही आपके सामने पेश करेंगी तो आप क्या करेंगे?

Advertisement
Advertisement