scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल में सियासत का 'रक्त चरित्र', आपस में भिड़े TMC-BJP के कार्यकर्ता

बंगाल में सियासत का 'रक्त चरित्र', आपस में भिड़े TMC-BJP के कार्यकर्ता

बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे राजनीति का खूनी खेल शुरू हो चुका है. अब बंगाल की ममता सरकार में मंत्री जाकिर हुसैन पर मुर्शिदाबाद जिले में बम (Crude bomb) से हमला हुआ है. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें जंगीपुर सबडिविजन अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. इसी बीच भाजपा और TMC के कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ जाने की खबर भी आ रही है. भाजपा नेता फूलबागान एरिया में डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय की तरफ एक मामले की जानकारी लेने के लिए मार्च कर रहे थे. तभी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसी बीच दोनों पक्षों में बहसबाजी हुई जिसका परिणाम ये हुआ कि दोनों गुट एक दूसरे पर टूट पड़े. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

West Bengal minister Jakir Hossain and his nephew were injured after crude bombs were hurled at him in Murshidabad on Wednesday. Amid all this, a violent clash broke out between BJP and TMC workers in Kolkata. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement