पश्चिम बंगाल के चार जिलों में नक्सली आतंकी हमले के अलर्ट के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. इस इनपुट के बाद से नेताओं को ये सलाह दी गयी है कि वो शाम 6 बजे के बाद घर के बाहर ना निकले. इन इलाकों के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. पुलिस फोर्स को बढ़ा दिया गया है और साथ मे जॉइंट फोर्सेज की भी मदद ली जा रही है. राज्य सरकार की तरफ से पूरे पुख्ता इंतज़ाम करने की कोशिश भी जारी है. ग्यारह साल बाद इस इलाके में नक्सलियों के फिर से सक्रिय होने की खबर आयी है. देखिये आजतक रिपोर्टर की बंगाल झारखंड बॉर्डर से ये रिपोर्ट.