Voter ID कार्ड में बदलवाना चाहते हैं पता? ये आसान तरीका आएगा काम. Voter ID कार्ड काफी जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसे इलेक्शन कार्ड भी कहा जाता है. इसे आप पहचान पत्र के तौर पर यूज कर सकते हैं. इसमें व्यक्ति का नाम, पता, उम्र जैसी जानकारियां होती हैं. Voter ID कार्ड का मेन यूज वोट डालने के लिए किया जाता है. Voter ID कार्ड से आप election में हिस्सा लेकर अपने पसंद के candidate को vote डाल सकते हैं. अगर आप इसमें अपना address बदलवाना चाहते हैं तो वो कर सकते हैं. इसके लिए आपको हम यहां पर पूरा प्रोसेस बता रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.