रूस अब भारतीयों के लिए पहले से ज्यादा आसान होस्ट हो सकता है क्योंकि भारतीय सैलानियों के लिए रूस वीजा फ्री एंट्री की योजना शुरू करने पर विचार कर रहा है. मॉस्को सिटी टूरिज्म कमेटी की डिप्टी चेयरमैन अलीना अरुतुनोवा ने मुंबई में एक कार्यक्रम में ये बात बताई. देखें दुनिया की बात.