2017 में जब सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन कर आए तब न तो उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा था और न ही वो विधायक थे. तब उन्होंने विधान परिषद का चुनाव लड़ा और इसके सदस्य बन कर मुख्यमंत्री बने रहे. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में बात विधान परिषद की. विधान परिषद होती क्या है? विधान परिषद के लिए चुनाव कैसे होते हैं? भारत के किन-किन राज्यों में विधान परिषद का गठन किया गया है? देखें आजतक एक्सप्लेनर.