महाराष्ट्र में कंगना रनौत बनाम शिवसेना सरकार की लड़ाई देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. कंगना के दफ्तर पर बीएमसी के एक्शन को शिवसेना सरकार की कंगना के खिलाफ साजिश के तौर पर देखा जा रहा है. कंगना लगातार सीएम उद्धव सरकार पर हमलावर हैं. ऐसे में आज सीएम उद्धव ठाकरे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कंगना पर हमला बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी न समझें. मैं राजनीति के बारे में कोई बात नहीं करना चाहता. घर से न निकलने के आरोपों का भी उन्होंने जवाब दिया. सीएम उद्धव ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना संकट खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की लोगों से अपील भी की. देखिए उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस.