भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारियों, लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए और लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के, ने 'नाविका सागर परिक्रमा' के तहत नाव से 50,000 किलोमीटर की समुद्री यात्रा पूरी की. आठ महीने की इस यात्रा में उन्होंने बिना इंजन और तकनीकी मदद के तीन महासागर और चार महाद्वीप पार करते हुए विभिन्न चुनौतियों का सामना किया.