डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर विवाद जारी है. इसी बीच ट्विटर ने काली फिल्म की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई के उस पोस्ट को हटा दिया है, जिसमें उन्होंने काली का पोस्टर शेयर किया था. दरअसल, इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था. इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा है. हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. फिल्ममेकर लीना के खिलाफ कई जगह केस भी दर्ज किए गए हैं. उन पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. देखें मामले से जुड़ी बड़ी अपडेट.