इस हफ्ते के टॉप 5 वायरल वी़डियो में देखें कि कैसे कार से स्टंट के वक्त एक शख्स का मौत से सामना हो गया और कैसे हवाबाज़ी में एक महिला की जान जाते-जाते बची. सोशल मीडिया पर एक फूड डिलीवरी करने वाला शख्स भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं कि कैसे एक शेरनी के लिए दो शेर आपस में भिड़ गए. देखें ये टॉप 5 वायरल वीडियो.