तमिलनाडु की राजनीति में अम्मा और चिनम्मा की दोस्ती की कभी मिसाल दी जाती थी. अम्मा यानी कि पूर्व सीएम जयललिता और चिनम्मा यानी कि तमिल राजनीतिक का एक और कद्दावर चेहरा शशिकला. चिनम्मा जयललिता की सबसे खास सहेली थीं. लेकिन जयललिता की इस खास सहेली पर उनकी मौत के बाद बेहद गंभीर आरोप लगे हैं. देखें वीडियो.