scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Rajput की Autopsy Report का सच क्या? शुक्रवार को रिपोर्ट देंगे AIIMS डॉक्टर

Sushant Rajput की Autopsy Report का सच क्या? शुक्रवार को रिपोर्ट देंगे AIIMS डॉक्टर

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. इस मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है और सीबीआई इस मामले के हर पहलू की गहराई से पड़ताल कर रही है. बीते दिनों सीबीआई की एक टीम AIIMS गई थी जिसके बाद ये जानकारी सामने आई थी कि सुशांत की सभी मेडिकल रिपोर्ट्स दोबारा चेक की जाएंगी. ताजा जानकारी के मुताबिक एम्स के डॉक्टर उनकी जांच और सुशांत की ऑटोप्सी व विसरा शुक्रवार को सीबीआई को सौंप देंगे. सुशांत की ऑटोप्सी और विसरा रिपोर्ट्स का अध्ययन करने के लिए चार डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया है. अधिक जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

The team of AIIMS doctors, who is studying the autopsy and viscera reports of Sushant Singh Rajput, will be handing over their findings to the CBI on Friday. The team of doctors accompanied the CBI SIT from Delhi to help the investigation agency probe the Sushant Singh Rajput death case.

Advertisement
Advertisement