scorecardresearch
 
Advertisement

कार, जूलरी, बिल्ली और घोड़े... देखें सुकेश ने Jacqueline Fernandez पर कैसे पानी की तरह बहाया पैसा

कार, जूलरी, बिल्ली और घोड़े... देखें सुकेश ने Jacqueline Fernandez पर कैसे पानी की तरह बहाया पैसा

स्पूफिंग के जरिए दिल्ली की जेल में बैठे-बैठे दो सौ करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले शातिर नटवरलाल के गुनाहों का हिसाब-किताब कर रही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, ठगी के पैसों से बिखेरे गए इस ठग के जलवों से उसकी आंखें चौंधिया रही हैं. सुकेश चंद्रशेखर खुद तो शानो-शौकत भरी एक बेहद आलीशान ज़िंदगी जीता ही था, वो अपनी महिला मित्रों को जिस तरह की चीज़ें तोहफ़े में दिया करता था, उसकी फेहरिस्त देख कर किसी का भी दिमाग घूम सकता है. सुकेश के साथ-साथ उससे महंगे गिफ्ट बटोरनेवाली उसकी सहेलियों के लिए भी ईडी के अफ़सरों को जवाब देना भारी पड़ रहा है. देखें ये खास रिपोर्ट.

Even the Enforcement Directorate's team, which is accounting for the crimes of the thug Sukesh Chandrashekhar is surprised by his deeds. Sukesh cheated more than two hundred crores sitting in Delhi's jail through spoofing. He himself had lived a very luxurious life and has also gifted the most expensive gifts to his female friends. Watch this report.

Advertisement
Advertisement