आजतक के शो ब्लैक एंड व्हाइट में जानिए आज का इतिहास. आज यानि 18 सितंबर, वर्ष 1615 में भारत की गुलामी की नींव पड़ी थी, उस समय इंग्लैण्ड के राजा थॉमस रॉ, मुगल बादशाह जहांगीर के दरबार में पहुंचे थे और उनसे भारत में व्यापार करने की अनुमति मांगी थी, जिसे जहांगीर ने मंजूर कर लिया था और इसी के बाद धीरे-धीरे अंग्रेजों ने भारत पर अपना नियंत्रण कर लिया था. देखें आज के दिन और क्या खास हुआ था.
On 18th September 1615, Thomas Roe arrived at the Surat port in India as the ambassador of the English King, and this started the era of Indian slavery in those ancient times. Watch history of September 18.