इंदौर से हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई से लापता थे, अब राजा का शव मेघालय के खासी हिल्स जिले में मिला है जबकि सोनम का अब तक पता नहीं चला है. इस मामले में पुलिस ने राजा का फोन और हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के साथ ही जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है.