अब अरब सागर से लेकर हिंद महासागर तक भारतीय नौ सेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होने वाला है. नेवी के बेड़े में तीसरे स्कॉर्पीन पनडुब्बी करंज को शामिल किया जा रहा है. जल्द ही औपचारिक रूप से इसे कमीशन कर दिया जाएगा. बता दें कि इस पनडुब्बी को मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया गया है. और इससे पहले 2 P75 स्कॉर्पीन पनडुब्बी करंज को नौसेना के बेड़े में शामिल किया जा चुका है. देखें वीडियो.