scorecardresearch
 
Advertisement

नेवी को मिला INS Karanj, अरब सागर में दुनिया देखेगी हिंदुस्तान की ताकत!

नेवी को मिला INS Karanj, अरब सागर में दुनिया देखेगी हिंदुस्तान की ताकत!

अब अरब सागर से लेकर हिंद महासागर तक भारतीय नौ सेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होने वाला है. नेवी के बेड़े में तीसरे स्कॉर्पीन पनडुब्बी करंज को शामिल किया जा रहा है. जल्द ही औपचारिक रूप से इसे कमीशन कर दिया जाएगा. बता दें कि इस पनडुब्बी को मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया गया है. और इससे पहले 2 P75 स्कॉर्पीन पनडुब्बी करंज को नौसेना के बेड़े में शामिल किया जा चुका है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement