scorecardresearch
 
Advertisement

राष्ट्रपति के अपमान पर आज संसद में घमासान, देखें बीजेपी-कांग्रेस की जंग

राष्ट्रपति के अपमान पर आज संसद में घमासान, देखें बीजेपी-कांग्रेस की जंग

राष्ट्रपति के अपमान पर जबरदस्त सियासी घमासान मचा हुआ है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने विपक्ष के धरना प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपत्नी कह दिया. फिर क्या था संसद के दोनों सदनों के भीतर और बाहर इसे राष्ट्रपति से लेकर एक महिला तक के अपमान का सवाल बना लिया और साथ ही अनुसूचित जनजाति विरोधी भी. हालांकि अधीर रंजन चौधरी ने इसे स्लिप ऑफ टंग यानि जुबान फिसलना करार देते हुए माफी मांग ली है लेकिन सत्ता पक्ष सोनिया गांधी से भी माफी मांगने की मांग कर रहा है. देखें

Union ministers Smriti Irani, Nirmala Sitharaman and other women BJP MPs on Thursday slammed Congress for demeaning the women and the tribals of India after Congress leader Adhir Chowdhury referred to President of India Droupadi Murmu as 'Rashtrapatni'.

Advertisement
Advertisement