scorecardresearch
 
Advertisement

UP का 'मयूरी' कथक, ओडिशा के भरतनाट्यम ने बांधा समां, देखें 15 राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुति

UP का 'मयूरी' कथक, ओडिशा के भरतनाट्यम ने बांधा समां, देखें 15 राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुति

गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों में उत्साह बढ़ हुआ है. इसी उत्साह को बढ़ाते हुए राजपथ पर 'सशक्त भारत' की झांकी के रूप में सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की गई. इसमें 15 राज्यों ने हिस्सा लिया. ओडिशा के नृत्य भरतनाट्यम और उत्तर प्रदेश के कथक की अनूठी छठा शामिल रही. इसमें मयूरी झलक झिलमिलाती नजर आई और सात रंगों से भरे इंद्रधनुष रूपी युवा भी दिखाई दिए. वहीं गुजरात सहित कई राज्यों सांस्कृतिक प्रस्तुति दिखाई दी. देखें

The Republic Day parade on Rajpath in Delhi this year features 21 tableaux of various states. On the other side, 15 states presented cultural presentation in parade at Rajpath. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement