देश की जानी मानी पार्श्व गायिका ऊषा उत्थुप ने आज तक के खास कार्यक्रम रंगरसिया में हिस्सा लिया और अपने सुरों से महफिल सजा दी. उन्होंने जो तराने रंगरसिया के मंच से छेड़े, उस पर लोग झूम उठे. ऊषा उत्थुप को देश के हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं. वे जितना अच्छा पॉप गाने गाती हैं, उतना ही क्लासिकल गाने. उन्होंने कहा कि होली पर बिना संगीत के रंगों का जादू भी अधूरा है. देखें उनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस, इस वीडियो में.