राजू श्रीवास्तव, हंसी के तूफान का वो नाम जो हमें मुश्किलों में मुस्कुराना सिखाता रहा लेकिन आज सुबह वो घड़ी आ गई जब इस इस कॉमेडियन ने दुनिया से नाता तोड़ लिया. अंतिम सांसों के साथ जिंदगी के उस सफर का अंत हो गया. जो कई दिनों से जारी था. राजू छोटे से शहर कानपुर से निकले फिर दिल्ली से लेकर मुंबई तक छा गए. जिंदगी के संघर्ष को नाम मुकाम देते रहे. शो में आए और छाए- नाम शोहरत भरपूर कमाया लेकिन कभी अपनी जंग के दिनों को नहीं भूले- हंसाने का फसाना चलता रहा और आज उस किताब के आखिरी पन्ने पलटे और बंद हो गए. देखें ये एपिसोड.