राजा रघुवंशी हत्याकांड में इंदौर से शिलॉन्ग तक फैले इस मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हत्या से कुछ घंटे पहले राजा और सोनम चेरापूंजी की पहाड़ियों पर एक साथ ट्रैकिंग करते दिख रहे हैं। यह वीडियो पुलिस के उस खुलासे की पुष्टि करता है कि सोनम ने राजा को जानबूझकर थकाकर ऐसे सुनसान स्थान पर ले जाने की योजना बनाई थी जहाँ आसानी से कोई पहुँच न सके, ताकि न कोई उनकी हत्या करते हुए देख सके और न ही थका हुआ राजा भागने की कोशिश कर पाए। इस हत्याकांड की साज़िश सोनम ने अपने प्रेमी राज़ कुशवाहा और उसके साथियों के साथ मिलकर रची थी, जिसके तहत गुवाहाटी में पहली कोशिश नाकाम होने के बाद, आख़िरकार चेरापूंजी में इस वारदात को अंजाम दिया गया।