राहुल गांधी के 'ऑपरेशन सिन्दूर' को तथाकथित सरेंडर बताने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखा हमला किया है. एक वक्ता के अनुसार, 'सेना के शौर्य को सरेंडर से तुलना करना रोगी मानसिकता दर्शाता है'. इस विवाद में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दबाव में सीज़फायर के आरोप, कांग्रेस के समय के कथित पुराने 'सरेंडर' के उल्लेख, और सीज़फायर की शर्तों पर भी सवाल उठाए गए.