राहुल गांधी के अधिवक्ता मिलिंद पवार ने पुणे की अदालत में एक अर्जी दाखिल की है. इस अर्जी में कहा गया है कि राहुल गांधी को पुणे में याचिकाकर्ता से जान का खतरा है. अर्जी में याचिकाकर्ता को गोडसे परिवार का वंशज बताया गया है। फोन लाइन पर मौजूद सावरकर के पोते ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह सावरकर परिवार के वंशज हैं, गोडसे परिवार के नहीं.