भारत के 16 साल के शतरंज के खिलाड़ी के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का ये ट्वीट काफी है. ग्रैंडमास्टर आनंद के बाद प्रज्ञानानंद ने दुनिया के सामने भविष्य के शतरंज चैंपियन होने की ताल ठोक दी है.16 साल के ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंद ने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नेस कार्लसन को मात दे दी है. सोमवार को ऑनलाइन रैपिड चेस टूर्नामेंट में काले मोहरों के साथ खेलते हुए 39 चालों में ये गेम जीत लिया है. वे पांचवें सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं जिन्होंने ग्रैंडमास्टर का खिताब अपने नाम किया है.