प्रधानमंत्री तमिलनाडु के चोलपुरम पहुंचे और गंगईकोंडा चोलापुरम मंदिर में पूजा की. उन्होंने कहा कि भारत वन वर्ल्ड, वन फैमिली, वन फ्यूचर के रूप में आगे बढ़ा रहा है. प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत विकास भी विरासत भी के मंत्र पर चल रहा है और अपने इतिहास पर गर्व करता है.