भलेही आज डिजिटल का दौर है पर पारम्परिक पदयात्राओं का महत्व घटा नहीं है. ये नया साल कई विधान सभा चुनावों का साल है, साथ ही 2024 के लिए आम चुनावों के लिए आधार बनाने का साल है तो सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी जान लगा देने में जुट गए हैं. राजनीतिक गलियारों में यात्राओं का सैलाब उमड़ रहा है. आखिर क्यों पड़ रही है यात्राओं की जरूरत? देखें ये रिपोर्ट.