हिंदुस्तान में सफर का अंदाज बदल गया. अब पानी में भी उड़ान भरी जा सकती है. आज से देश में सी-प्लेन सेवा की शुरुआत हुई. सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने इस सेवा की शुरुआत की. अब साबरमती रिवरफ्रंट से केवड़िया सिर्फ 45 मिनट में पहुंचा जा सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सी-प्लेन सेवा को हरी झड़ी दिखाई. प्रधानमंत्री मोदी खुद न्यू इंडिया की इस नई सवारी के गवाह बने. गुजरात के केवड़िया में साबरमती नदी पर जैसे ही सी-प्लेन इंजन स्टार्ट हुआ. नए युग की शुरुआत हो गई. अब पानी-जमीन पर भी उड़ान सेवा पर लग गए. सी-प्लेन जमीन और पानी दोनों पर उड़ान भर सकता है. ये एंफीबियन कैटेगरी का प्लान होता है, जो सिर्फ 300 मीटर के रवने से उड़ान भर सकता है. महज 300 मीटर लंबे किसी जलाशय में उतरने वाले ये सी प्लेन कई मायनों में बेहद खास हैं. बदलते भारत का ये नया ट्रेंड है. हम आपको बताते हैं क्या है इन सी प्लेन की खासियतें और कैसे ये भारत में आवाजाही का अंदाज बदल देंगे? देखिए खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.