प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून, रविवार को नई दिल्ली में प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास का उद्घाटन किया है. 920 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्मित इस परियोजना का उद्देश्य प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र को जाम और परेशानी से मुक्त और सुगम रास्ता मुहैया कराना है. इस बीच जब उन्होंने इस सुरंग का मुआयना किया और उन्हें वहां खाली पड़ी बोतल दिखी तो उन्होंने तुरंत उसे वहां से उठा लिया. आप भी देखें ये वीडियो जिसमें पीएम मोदी ने दी स्वछता की मिसाल.
PM Narendra Modi inaugurates Pragati Maidan Integrated Transit Corridor project on Sunday. Watch this video where PM Modi set an example of cleanliness.