scorecardresearch
 
Advertisement

Aatmnirbhar Bharat का अचूक अजेय Arjun, सेना को मिले 118 MK-1A! दुश्मनों में खौफ

Aatmnirbhar Bharat का अचूक अजेय Arjun, सेना को मिले 118 MK-1A! दुश्मनों में खौफ

हिंदुस्तान की सेना को आज एक ऐसा योद्धा मिल गया है, जिसके मैदान में उतरते ही देश के दुश्मनों में खलबली मच जाएगी. भारत का स्वदेशी अर्जुन टैंक नए अवतार में पहले से भी ज्यादा अचूक निशाना साधने को तैयार है. देश के वैज्ञानिकों की लंबी रिसर्च और कड़ी मेहनत के बाद ये स्वदेशी योद्धा पिछले साल सारे मानकों पर खरा उतरा था और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे 118 अर्जुन देश को सौंप दिए. अर्जुन की इसी छलांग के साथ रक्षा के मामलों में भी आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई ताकत मिली है. अर्जुन मार्क-1A की खूबियां ऐसी हैं कि दुनियाभर के तमाम उन्नत बैटल टैंक या तो इसकी बराबरी पर हैं या फिर इससे कमतर. बात रफ्तार की हो, अचूक निशाने की हो, या फिर दमदार वार की, अर्जुन हर मामले में बेजोड़ है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement