पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बोलना वहां के मशहूर टीवी पत्रकार हामिद मीर को महंगा पड़ गया है. हामिद मीर को जिओ न्यूज़ पर उनके पापुलर टीवी शो कैपिटल टॉक होस्ट करने से रोक दिया गया है. हामिद मीर पाकिस्तानी सेना के निशाने पर आने वाले अकेले पत्रकार नहीं हैं. पाकिस्तान में पत्रकारों की ना सिर्फ आवाज दबायी जाती है, बल्कि सेना और ISI पत्रकारों पर हमलों को लेकर भी कटघरे में है. देखिए, हामिद मीर के साथ हुआ पूरा मामला क्या है?
Speaking against the Pakistani army has cost the famous TV journalist Hamid Mir. Pakistani journalist Hamid Mir was stopped on Monday, 31 May from hosting his prime time show 'Capital Talk'. Watch this report to know more about the issue.