सिंगापुर ध्वज वाले जहाज एम वि मर्चेंट वेसल 1 हाइ 503 में केरल तट से लगभग 90 किलोमीटर दूर आग लगने पर भारतीय नौसेना और भारतीय कोस्ट गार्ड ने संयुक्त राहत अभियान चलाया. इस अभियान में सभी 18 क्रू सदस्यों को सुरक्षित निकाला गया, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आईं, जबकि चार क्रू सदस्य लापता हैं.