ऑपरेशन सिधूर और आतंकवाद पर दुनिया को संदेश देने के लिए बने सरकारी डेलिगेशन में शशि थरूर का नाम शामिल किया गया है. कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने थरूर का नाम नहीं दिया था; जयराम रमेश के अनुसार, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू द्वारा मांगे गए चार नामों (आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन, राजाबरार) में थरूर शामिल नहीं थे.