नेपाल में हालात गंभीर बने हुए हैं. संसद भवन पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत हुई है और 1033 लोग घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने संसद को आग के हवाले किया. भारत सरकार काठमांडू में फंसे 400 से अधिक भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए विशेष विमान भेजने की तैयारी में है. भारतीय वायुसेना के दो विमान काठमांडू भेजे जा रहे हैं.