नीट पेपर लीक मामले में हर दिन एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, आरोपियों की काली करतूतों का कच्चा चिट्ठा सामने आते जा रहा है. उनके गुनाहों से पर्दा हटता जा रहा है. अब मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को लेकर खुलासे हुए हैं. उसके भांजे की भूमिका का भी खुलासा हुआ है कि कैसे वो अपने मुखिया मामा को मदद कर रहा था.