scorecardresearch
 
Advertisement

विक्टोरिया मेमोरियल पहुंचे PM, बच्चों ने 'कदम कदम बढ़ाये जा' गीत से की कार्यक्रम की शुरुआत

विक्टोरिया मेमोरियल पहुंचे PM, बच्चों ने 'कदम कदम बढ़ाये जा' गीत से की कार्यक्रम की शुरुआत

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में हैं. पीएम ने पहले नेताजी भवन का दौरा किया और उसके बाद नेशनल लाइब्रेरी का. प्रधानमंत्री के लिए विक्टोरिया मेमोरियल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसकी शुरुआत हुई बच्चों के गायन के साथ. नेताजी के भेष में कुछ बच्चों ने 'कदम कदम बढ़ाये जा' गीत गाकर वहां मौजूद सभी का दिल जीत लिया. देखें वीडियो.

PM Modi is in Kolkata on the birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose. After Netaji Bhavan and National Library, PM reached Victoria Memorial where a program was organized. In the disguise of Netaji, some children won the hearts of everyone present there, by singing the song 'Kadam Kadam Badhaye Ja'.

Advertisement
Advertisement