मुर्शीदाबाद में हुई हिंसा के बाद राज्यपाल सीवी बोस ने पीड़ितों से मुलाकात की और राहत सामग्री बांटी. राष्ट्रीय महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग की टीम भी मालदा पहुंची. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी तक पीड़ितों से नहीं मिली हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोर्ट में माना कि उपद्रवियों ने हिंदुओं को निशाना बनाया था। बीजेपी राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही है.