scorecardresearch
 
Advertisement

Medicine Baba: मिलिए मेडिसिन बाबा से, 2 लाख तक की दवा से करते हैं गरीबों की मदद

Medicine Baba: मिलिए मेडिसिन बाबा से, 2 लाख तक की दवा से करते हैं गरीबों की मदद

आपने तमाम बाबाओं को देखा या सुना होगा लेकिन क्या कभी मेडिसिन बाबा से मिले हैं? राजधानी दिल्ली में एक ऐसे बुजुर्ग हैं जिन्हें अब लोग मेडिसिन बाबा के नाम से जानते हैं. 85 साल के ओंकारनाथ गरीबों के बीच मेडिसिन बाबा के नाम से चर्चित हैं. वो हर साल डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की दवाई मंगाकर जरूरतमंद गरीबों की मदद करते हैं और इस नेक काम के लिए उन्हें विदेशों से भी मदद मिलती है. हैरानी की बात ये है कि 85 साल के ओंकारनाथ 45 फीसदी दिव्यांग हैं. बचपन में एक हादसे के बाद इनके पैर सामान्य नहीं रहे लेकिन इन सब बातों को पीछे छोड़ते हुए ओंकारनाथ आज मेडिसिन बाबा के नाम से अपनी पहचान बना चुके हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement