इस वीडियो में दिख रही 10 साल की एक बच्ची आज पूरे देश से कुछ कहना चाहती है. इस बच्ची के पिता ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है और इतना बड़ा दुख भी इस बच्ची के साहस और इसकी वीरता को हिला नहीं पाया. इन तस्वीरों में इस बच्ची की मासूमियत है, अपने पिता को खोने का बोध है और भारत की रक्षा का प्रण लेने वाली सोच भी है. इस बच्ची में अपने पिता शहीद राकेश डोभाल जैसी वीरता नज़र आती है. देखें ये भावुक कर देने वाली वीडियो.